IOCL Requirement of Non-Executive Personnel 2024 – भर्ती की जानकारी (information about recruitment)
IOCL Requirement of Non-Executive Personnel भर्ती आई है । जिसमे ITI or Diploma पास उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। जो उम्मीदवार निम्नलिखित भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। IOCL RECRUITMENT
कुल पद (total vacancies)
इसकी अधिक जानकारी official notification मे है ।
महत्वपूर्ण तिथिया (important dates)
आवेदन करने के लिए प्रारम्भिक तिथि –22 JULY 2024
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 21 AUGUST 2024
आयु सीमा ( age limit )
सामान्य UR – 18 वर्ष से 26 वर्ष , एवं sc ,st, obc के अभ्यर्थियो को IOCL RECRUITMENTके नियमानुसार आयु मे छूट मिलेगी
अयोग्यता ( ineligibility )
इस भर्ती हेतु वे अभ्यर्थी पात्र नहीं है जो अधिक योग्यता रखते है जेसे की स्नातक।
impoprtant links
official notification | https://iocl.com/admin/img/UploadedFiles/LatestJobOpening/Files/f208970689d44356aa9b0028ced1d5cb.pdf |
official website | https://plapps.indianoil.in/ |
apply online | click here |
join telegram | https://t.me/ITIelecteician94 |
online test link | https://electricalrojgar.com/index.php/test-series/ |
iocl के बारे मे जानकारी
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हिन्दी: भारतीय तेल निगम) एक फॉर्च्यून 500 कंपनी (2009 में 105 वें स्थान पर) है जो भारत सरकार की सबसे बडी़ एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी है।[2] इंडियन ऑयल को सरकार द्वारा महारत्न का दर्जा प्राप्त है। भारत मे इसका पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन मे कुल हिस्सा 47 % और तेल शोधन मे 40 % है। भारत की कुल १९ तेल परिशोधिकाओं मे से १० इंडियन ऑयल के स्वामित्व के आधीन हैं।
इंडियनऑयल भारत की अग्रणी राष्ट्रीय तेल कंपनी है और इसके व्यापारिक हित समस्त हाईड्रोकार्बन मूल्य श्रृंखला में व्याप्त हैं- जिसमें तेलशोधन, पाइपलाइन परिवहन और पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन से लेकर कच्चे तेल और गैस की खोज तथा उत्पादन, प्राकृतिक गैस और पेट्रो रसायनों का विपणन शामिल है। फार्च्यून ‘ग्लोबल 500’ सूची में यह अग्रणी भारतीय निगमित कंपनी है जिसे वर्ष 2010 में 125वां स्थान दिया गया था।
34,000 से अधिक सुदृढ़ कार्यबल के साथ, इंडियनऑयल द्वारा भारत की ऊर्जा मांग को पिछले पचास वर्षों से अधिक समय से पूरा करने में सहायता की जा रही है। भारत की ऊर्जा के निगमित विज़न के साथ, इंडियनऑयल द्वारा वर्ष 2009-10 के दौरान 2,71,074 करोड़ रुपये की कुल बिक्री और 10,221 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया गया।IOCL Requirement of Non-Executive Personnel 2024
विनोद कुमार धाकड़ , electricalrojgar.com वेबसाइट पर संपादक की भूमिका मे है । इस वैबसाइट पर इलेक्ट्रिकल ब्रांच ( B. TECH , DIPLOMA , ITI ) के अभ्यर्थियों के लिए STUDY MATERIAL ,ONLINE MOCK TEST , RECRUITMENT INFORMATION अपडेट किए जाते है , उम्मीद करते है आपको इस वैबसाइट से जरूर मदद मिलेगी ।