primary Cell’s error – इस पोस्ट मे हम जानेंगे – प्राथमिक सेलों के दोष के बारे मे । किसी भी सेल के दोषयुक्त होने पर उनकी दक्षता घट जाती है ।
प्राथमिक सेलों मे मुख्यतः 2 दोष पाए जाते है, जिनमे पहला है ध्रुवाच्छादन polarization व दूसरा है स्थानीय क्रिया local action .
यह भी पढे – cell and battery सेल ओर बेटरी #1
primary Cell’s error
ध्रुवाच्छादन (polarization) किसे कहते है । what is polarization.primary Cell’s error
⇒ एनोड पर हाइड्रोजन गैस का बुलबुलों के रूप में एकत्र हो जाना, ध्रुवाच्छादन (polarization) कहलाता है ।
⇒ H हाइड्रोजन गैस एक अचालक है एव एनोड पर इसकी परत जमने से सेल का r आंतरिक प्रतिरोध बढ़ता है।
⇒ इस दोष को दूर करने के लिए विलयन में मैंगनीज डाई आक्साइड MNO₂ मिलाते हैं।
MNO₂ , H₂ अणुओ से क्रिया करके उसे जल मे बदल देते है।
MNO₂ को H₂ के पास सरंध्र पत्र मे भरते है ।
MNO₂+ H₂ =MN₂O₃+ H2O
डेनियल सेल में विधुवक – cuso₄, (कॉपर सल्फेट) नीला थोथा
स्थानीय क्रिया Local Action किसे कहते है । what is Local Action.
स्थानीय क्रिया Local Action→ जब सेल लोड से न जुड़ा हो एवं फिर भी जिंक की अशुद्धियो के कारण इलेक्ट्रोलाइट डिसोल्व हो रहा है तो इस दोष को लोकल एक्सन कहते हैं।
यह क्रिया Zn पर होती है ।
जिंक की अशुद्धियाँ एनोड का कार्य करती है एवं केथोड अपने आप मे लघु सेल की तरह कार्य करता है। एवं सेल लोड से अलग होने पर भी स्वतः डिस्चार्ज होता है।
इस क्रिया से जिंक पतला हो जाता है।
→ उपाय के लिए जिंक पर पारे की परत चढ़ाते हैं। इस क्रिया को अमलगमेसन कहते है ।
पारे की परत चढ़ाने से अशुद्धिया ( कार्बन, लोहा ) अलग ध्रुव का निर्माण नही कर पाती व स्थानिय क्रिया से बचाव होता हैं।
Pingback: lead acid battery सीसा संचायक सेल lead acid cell -cell and battery सेल ओर बेटरी #3 - Electrical Rojgar