Site icon Electrical Rojgar

types of fire AND fire extinguisher in hindi

types of fire AND fire extinguisher इस पोस्ट मे हम जानेंगे -आग के प्रकार ,विभिन्न प्रकार के अग्निशामक यंत्र ।

types of fire AND fire extinguisher
types of fire AND fire extinguisher

types of fire AND fire extinguisher

आग क्या है , What Is Fire

आग क्या है – आग को शुरू होने के लिए कम से कम यह तीन अवयव आवश्यक होते है । पहला ईंधन , दूसरा आक्सीजन ,ओर तीसरा अधिक तापमान । इन तीनों के मिलने से आग उत्पन्न हो जाती है ।

जब किसी ईंधन का आक्सीजन की उपस्थिति मे ताप एक निश्चित सीमा से बढ़ जाता है तो वहा आग लग जाती है ।

आग का वर्गिकरण , Classification of fire

आग का वर्गिकरण – आग का वर्गिकरण 4 भागो मे किया जाता है । आग के वर्गिकरण का आधार होता है कि , आग किस तरह के पदार्थ मे लगी है । ठोस , द्रव या गैस आदि ।

Class A fire , वर्ग A की आग

आम तौर पर Class A fire या वर्ग A की आग की आग उस आग को कहा जाता है , जो ठोस पदार्थो जैसे की कागज , कपड़ा , जुट , कपास आदि मे लगती है । इस प्रकार की आग को बुझाना सबसे आसान होता है । वर्ग A की आग को सामान्यतः पानी की बोछार से बुझाया जाता है । इसे बुझाने के लिए जल से भरे प्रकार के अग्निशामक यंत्रो का प्रयोग किया जाता है ।

Class B fire, वर्ग B की आग

Class B fire यह आग जलने वाले तरल पदार्थो जैसे की पेट्रोल,डीजल , केरोसिन ,एवं अन्य प्रकार के रसायन जो रसायन विज्ञान की प्र्योगशालाओ मे रखे जाते है , मे लगती है । इस तरह की आग पर काबू पाना क्लास A की आग से थोड़ा ज्यादा कठिन होता है । इसे बुझाने के लिए फ़ोम प्रकार , co2 प्रकार के अग्निशामक यंत्रो का प्रयोग किया जाता है ।

Class C fire, वर्ग C की आग

Class C fire, वर्ग C की आग इस श्रेणी की आग गैसीय होती है । ज़्यादातर ऐसी जगह लगती है जहा cng or lpg के गोदाम होते है , इस तरह की आग दिखाई नहीं देती ओर इस तरह की आग मे विस्फोट होने की संभावना सर्वाधिक होती है । इसे बुझाने के लिए शुष्क पाउडर प्रकार के अग्निशामक यंत्रो का प्रयोग किया जाता है ।

नई भर्तियों की जानकारी के लिए क्लिक करे

विभिन्न टॉपिक के टेस्ट देकर अपनी तैयारी जाँचे यहा क्लिक करे

Class D fire , वर्ग D की आग

Class D fire , वर्ग D की – इस तरह की आग वो आग है जो धातु की बनी मशीनों मे ओर विद्धुतिक वायरिंग मे लगती है । इसे ctc कार्बन टेट्रा क्लोराइड प्रकार के अग्निशामक यंत्रो का प्रयोग किया जाता है ।

आग के प्रकारो को जानने के बाद अब हम अग्निशामक यंत्रो के बारे मे जानेंगे ।

What is fire extinguisher in hindi , अग्निशामक यंत्र क्या होते है ।

जैसा की हमने जाना की आग चार प्रकार की होती है ओर उसे बुझाया भी अलग अलग तरह से जाता है , उसी प्रकार अग्निशामक यंत्र भी अलग अलग तरीके से बनाए जाते है , एवं उनका उपयोग अलग अलग तरह की आग बुझाने मे किया जाता है ।

अग्निशामक यंत्रो का निर्माण एक विशेष प्रकार के कंटेनर पर सुविधानुसार हेंडल ओर एक्ज़िट पाइप जोड़कर किया जाता है ।

अग्निशामक यंत्र निम्नलिखित प्रकार के होते है ।

पानी भरा अग्निशामक यंत्र , Water filled fire extinguisher

पानी भरा अग्निशामक यंत्र , Water filled fire extinguisher का निर्माण कंटेनर मे दबाव के साथ पानी भरकर किया जाता है । श्रेणी A की आग को बुझाने के लिए पानी भरा अग्निशामक यंत्र , Water filled fire extinguisher का उपयोग किया जाता है । आग लगे हुए स्थान पर पानी की तेज बोछार डाली जाती है जिससे ताप घटता है एवं आग बुझ जाती है ।

शुष्क चूर्ण अग्निशामक यंत्र ,Dry powder fire extinguisher

शुष्क चूर्ण अग्निशामक यंत्र ,Dry powder fire extinguisher का निर्माण कंटेनर मे दबाव के साथ सूखा पाउडर भरकर किया जाता है । श्रेणी c की आग को बुझाने के लिए शुष्क चूर्ण अग्निशामक यंत्र ,Dry powder fire extinguisher का उपयोग किया जाता है । आग लगे हुए स्थान पर पाउडर की बोछार डाली जाती है जिससे आग ओर ईंधन तथा आक्सीजन का संपर्र्क टूट जाता है एवं आग बुझ जाती है ।

कार्बन डाई आक्साइड अग्निशामक यंत्र CO 2 fire extinguisher

कार्बन डाई आक्साइड अग्निशामक यंत्र CO 2 fire extinguisher का निर्माण कंटेनर मे दबाव के साथ CO 2 गैस भरकर किया जाता है । श्रेणी B की आग को बुझाने के लिए कार्बन डाई आक्साइड अग्निशामक यंत्र CO 2 fire extinguisher का उपयोग किया जाता है । आग लगे हुए स्थान पर co 2 गैस का बहाव किया जाता है ये विधि खुले स्थानो पर कम प्रभावी होती है । श्रेणी B की आग को बुझाने के लिए फ़ोम प्रकार के अग्निशामक यंत्र का भी प्रयोग किया जाता है ।

कार्बन टेट्रा क्लोराइड अग्निशामक यंत्र CTC fire extinguisher

कार्बन टेट्रा क्लोराइड अग्निशामक यंत्र CTC fire extinguisher के कंटेनर मे कार्बन टेट्रा क्लोराइड ओर ब्रोमो क्लोरो डाई क्लोरो मिथेन भरा होता है । इसके उपयोग के बाद उठने वाला धुआ खतरनाक होता है ।

कार्बन टेट्रा क्लोराइड अग्निशामक यंत्र CTC fire extinguisher का प्रयोग श्रेणी D की आग को बुझाने के लिए किया जाता है ।

रेत से भरी बाल्टिया ।

रेत से भरी बाल्टिया भी अग्निशामक के तौर पर प्रयोग की जाती है ।

इस पोस्ट मे हमने समझा की आग कितने प्रकार की होती है ओर अग्निशामक यंत्र क्या होते है तथा कितने प्रकार के होते है ।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताए ।

quiz नीचे दिया गया टेस्ट देकर अपनी तैयारी जाँचे

27

Created on By vinod kumar

QUIZ #1 SOLDERING AND SAFETY #1

इस ऑनलाइन टेस्ट मे सभी प्रश्न  टॉपिक - basic electrical से पूछे गए है ।

टेस्ट का समय 10 मिनट है ।

 

1 / 10

1. मानव शरीर विद्युत का...... होता है।

2 / 10

2. सभी अग्निशामक यंत्र सामान्यतः आग को किस प्रकार बुझातेहैं?

3 / 10

3. डीजल केरोसिन पेट्रोल से लगने वाली आग किस श्रेणी में आती है?

4 / 10

4. निम्न में से किस अग्निशामक यंत्र की संरचना अन्य अग्निशामक यंत्रों से भिन्न होती है?

5 / 10

5. कार्बन डाइऑक्साइड अग्निशामक यंत्र में अंदर एक कांच की बोतल होती हैकांच की बोतल मेंकौन सा रसायन पदार्थ भरा होता है?

6 / 10

6. सामान्य वेध्युतिक जोड़  में जोड़ बनाने की प्रक्रिया कौन सी होती है?

7 / 10

7. सोल्डर मुख्य रूप से कितने प्रकार का होता है?

8 / 10

8. कठोर सोल्डर का गलनांक कितना होता है?

9 / 10

9. विद्युत कार्यों में प्रयोग किए जाने वाले सोल्डर का मिश्रण क्या होता है?

10 / 10

10. कॉपर धातुओं के जोड़ में प्रयोग किए जाने वाला फ्लक्स कौन सा होता है?

Your score is

The average score is 56%

0%

Exit mobile version