जब घर का निर्माण होता है तो ध्यान दे की प्राकृतिक हवा व प्राकृतिक प्रकाश ( सूरज की धूप ) को कमरे तक आने के लिए सुगमता से आ सके , खास तौर पर सुर्योदय के समय रोशनी के लिए प्राथमिकता दें। कमरे मे दीवारें और छतें गहरे रंगो से रंग दे , इसके लिए ऐसे रंग चुनें जो अधिक प्रकाश को अवशोषित नहीं करें ।
प्राकृतिक संसाधनो का भी उपयोग करे