जानिए ये  5 तरीके  जिनसे  आप अपना  बिजली बिल  कम कर  सकते है !

एक तरफ जहा बिजली का बढ़ता हुआ बिल सभी वर्ग के लोगो के लिए परेशानी बना हुआ है । वही दूसरी तरफ वर्तमान जीवनशैली मे बिना बिजली के उपकरणो का उपयोग किए जीवन यापन भी मुश्किल हो गया है

उपकरणो को बंद करने की आदत डाले

दैनिक जीवन मे उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कंप्यूटरों, टीवी, लैपटाप आदि को उपयोग होने के बाद सुनिश्चित करे की उपकरण पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया हैstandby  mode मे भी उपकरण बिजली की खपत करते रहते है ।

जब घर का निर्माण होता है तो ध्यान दे की प्राकृतिक हवा व प्राकृतिक प्रकाश ( सूरज की धूप ) को कमरे तक आने के लिए सुगमता से आ सके , खास तौर पर सुर्योदय के समय रोशनी के लिए प्राथमिकता दें। कमरे मे दीवारें और छतें गहरे रंगो से रंग दे , इसके लिए ऐसे रंग चुनें जो अधिक प्रकाश को अवशोषित नहीं करें ।

प्राकृतिक संसाधनो का भी उपयोग करे

अपने घर में ऊर्जा बचाने के लिए CFLs या LED बल्ब उपयोग करें और पुरानी ट्यूबलाइट्स को बदलें। पुराने टंगस्टन तन्तु लैम्प एलईडी की अपेक्षा 10 गुना अधिक बिजली खपत करते है।

led बल्बो को प्राथमिकता दे

बचत करने वाले स्मार्ट गैजेट का उपयोग करें आप उच्च वॉट उपकरण के स्थान पर ऐसे उपकरणों का उपयोग कर सकते है जो बिजली की बचत करते हैं। स्मार्ट उपकरणों का उपयोग करके, आप बिजली की बचत कर सकते हैं। जैसे पुराने ट्यूब प्रकार के टीवी को नए एलईडी टीवी से रिप्लेस करे ।