SPLIT AC VS WINDOW AC IN HINDI

SPLIT AC VS WINDOW AC IN HINDI

विंडो एसी की बनावट इस प्रकार की होती है की इसे खिड़की मे ही लगाया जाता है , इसमे केवल एक ही यूनिट होती है जिसमे कंप्रेसर , थर्मोस्टेट एवं अन्य आवश्यक पार्ट जुड़े होते है

स्प्लीट एसी मे दो यूनिट होती है एक इन्डोर यूनिट ओर दूसरी आउटडोर यूनिट ।

हॉट एंड कोल्ड प्रकार कि स्प्लीट एसी मे हीटर भी सेट किया जाता है जो ठंड के मौसम मे गरम हवा प्रदान करता है ।

पावर खपत की बात बात करे तो दोनों ही प्रकार के एसी मे पावर खपत का मापन टन के हिसाब से कर सकते है

Fill in some text

टन का मतलब यहा एसी द्वारा होने वाली कुलिंग से होता है , जीतने अधिक ton का एसी होता है उतनी ही अधिक कुलिंग करता है ओर उतनी ही अधिक ऊर्जा की खपत करता है । 1 TON 12000 BTU के बराबर होता है ।

भारत मे इलैक्ट्रिकल के उपकरण 5 स्टार रेटिंग तक रेट किए जाते है , इनमे जीतने ज्यादा स्टार रेटिंग होती है उतनी ही बिजली की बचत होती है , ओर उपकरण का मूल्य बढ़ता है ।

स्टार रेटिंग के आधार पर

उत्पन्न शोर के आधार पर

स्प्लीट एसी का कंप्रेसर वाला हिस्सा बाहर लगा होने से ये लगभग पूरी तरह मौन रहते है , किन्तु विंडो एसी मे कंप्रेसर की कुछ आवाज़ लगातारआती रहती है ।

विंडो एयर कंडीसनर ओर स्प्लीट एयर कंडीसनर की तुलना यदि किमत के आधार पर करे तो विंडो एसी सस्ते होते है । ओर स्प्लीट एसी तुलनात्मक रूप से महंगे होते है ।

कीमत के आधार पर (AC PRICE )

हमे एसी लेते समय हमारी जरूरत के हिसाब से निर्णय लेना चाहिए , जैसे कि बजट कितना है , कितनी जगह को ठंडा रखना है आदि ।

निष्कर्ष

electricalrojgar.com