IOCL RECRUITMENT PL/HR/ESTB/RECT-2022(2) भर्ती की जानकारी (information about recruitment)
आईटीआई पास छात्रो के लिए एक ओर नई खुशखबर आई है, IOCL मे भर्ती आई है जिसकी विस्तृत जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है ।IOCL RECRUITMENT 2/2022
- IOCL RECRUITMENT PL/HR/ESTB/RECT-2022(2) भर्ती की जानकारी (information about recruitment)
- कुल पद (total vacancies)
- महत्वपूर्ण तिथिया (important dates)
- आयु सीमा ( age limit )
- आवेदन शुल्क (application fee ) –
- वेतन एवं अन्य सुविधाए (pay and other benefits)
- चयन प्रक्रिया ( selection process )
- योग्यता ( eligibility )
- अयोग्यता ( ineligibility )
- impoprtant links
- iocl के बारे मे जानकारी
कुल पद (total vacancies)
इस भर्ती मे आईटीआई ओर डिप्लोमा अभ्यर्थियों के लिए कुल 56 पद है , जो अलग अलग क्षेत्रो मे बंटे हुए है । इसकी अधिक जानकारी official notification मे है ।
महत्वपूर्ण तिथिया (important dates)
IOCL RECRUITMENT 2/2022 मे आवेदन करने के लिए प्रारम्भिक तिथि – 19 सितम्बर 2022
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 10 अक्टूबर 2022 ।
27 अक्टूबर से प्रवेश पत्र download हो सकेंगे ।
परीक्षा की तिथि 06 नवम्बर है ।
नोट – आयु , शेक्षणिक योग्यता सहित अन्य सभी गणनाओ के लिए अंतिम तिथि 10 अक्टूबर मान्य होगी ।
आयु सीमा ( age limit )
सामान्य UR – 18 वर्ष से 26 वर्ष , एवं sc ,st, obc के अभ्यर्थियो को IOCL RECRUITMENT 2/2022 के नियमानुसार आयु मे छूट मिलेगी
आवेदन शुल्क (application fee ) –
ऑनलाइन आवेदन शुल्क UR,OBC,EWS के लिए 100 रुपए है । sc ,st, pwbd श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क मे छूट दी गई है ।
वेतन एवं अन्य सुविधाए (pay and other benefits)
IOCL RECRUITMENT 2/20228/2022 के नियमानुसार सैलरी 23000 -78000 basic होगी ।
चयन प्रक्रिया ( selection process )
चयन प्रक्रिया दो चरणों मे होगी पहले छटनी टेस्ट होगा , 100 नंबर के पेपर मे 25 प्रश्न गणित , रीज़निंग , अँग्रेजी , करंट अफेयर , सामान्य विज्ञान आदि से होंगे । एवं 75 प्रश्न आईटीआई की फिटर , इलेक्ट्रिशियन , मेकेनिक डीजल आदि ट्रेडो से होंगे । पोस्ट की तुलना मे 5 गुना अभ्यर्थी ट्रेड टेस्ट के लिए छाटे जाएंगे ।
नोट – इस परीक्षा के पेपर मे अनेक आईटीआई ट्रेड के प्रश्न मिक्स ही आएंगे ।
skill test केवल “go” एवं “no go” के लिए आधार होगा इस टेस्ट का कोई नंबर नहीं जुड़ेगा , अंतिम चयन का आधार पहले टेस्ट की मेरिट ही होगी । अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होने के उपरांत जॉइनिंग होगी ।
योग्यता ( eligibility )
इस भर्ती हेतु शेक्षणिक योग्यता -1) मान्यता प्राप्त संस्थान (बोर्ड) से 10 वी पास होना चाहिए 2) मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई पास होना चाहिए
अयोग्यता ( ineligibility )
इस भर्ती हेतु वे अभ्यर्थी पात्र नहीं है जो अधिक योग्यता रखते है जेसे की स्नातक , स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा कोर्स आदि ।
impoprtant links
official notification | https://iocl.com/admin/img/UploadedFiles/LatestJobOpening/Files/f208970689d44356aa9b0028ced1d5cb.pdf |
official website | https://plapps.indianoil.in/ |
apply online | https://plapps.indianoil.in/Plrecruitment/user/main?adv_no=Nw==&Digest=+B60Rvn8KD8aEUNyQOvVmQ |
join telegram | https://t.me/ITIelecteician94 |
online test link | https://electricalrojgar.com/index.php/test-series/ |
iocl के बारे मे जानकारी
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हिन्दी: भारतीय तेल निगम) एक फॉर्च्यून 500 कंपनी (2009 में 105 वें स्थान पर) है जो भारत सरकार की सबसे बडी़ एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी है।[2] इंडियन ऑयल को सरकार द्वारा महारत्न का दर्जा प्राप्त है। भारत मे इसका पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन मे कुल हिस्सा 47 % और तेल शोधन मे 40 % है। भारत की कुल १९ तेल परिशोधिकाओं मे से १० इंडियन ऑयल के स्वामित्व के आधीन हैं। IOCL RECRUITMENT 2/2022
इंडियनऑयल भारत की अग्रणी राष्ट्रीय तेल कंपनी है और इसके व्यापारिक हित समस्त हाईड्रोकार्बन मूल्य श्रृंखला में व्याप्त हैं- जिसमें तेलशोधन, पाइपलाइन परिवहन और पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन से लेकर कच्चे तेल और गैस की खोज तथा उत्पादन, प्राकृतिक गैस और पेट्रो रसायनों का विपणन शामिल है। फार्च्यून ‘ग्लोबल 500’ सूची में यह अग्रणी भारतीय निगमित कंपनी है जिसे वर्ष 2010 में 125वां स्थान दिया गया था।
34,000 से अधिक सुदृढ़ कार्यबल के साथ, इंडियनऑयल द्वारा भारत की ऊर्जा मांग को पिछले पचास वर्षों से अधिक समय से पूरा करने में सहायता की जा रही है। भारत की ऊर्जा के निगमित विज़न के साथ, इंडियनऑयल द्वारा वर्ष 2009-10 के दौरान 2,71,074 करोड़ रुपये की कुल बिक्री और 10,221 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया गया।IOCL RECRUITMENT 2/2022