5 methods – how to reduce energy bill !,5 तरीके जिनसे आप अपना बिजली बिल कम कर सकते है !

आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की रोज़मर्रा की जीवनशैली मे हम ऐसा क्या करे जिससे बिजली बिल कम आए how to reduce energy bill – क्यो कि एक तरफ जहा बिजली का बढ़ता हुआ बिल सभी वर्ग के लोगो के लिए परेशानी बना हुआ है । वही दूसरी तरफ वर्तमान जीवनशैली मे बिना बिजली के उपकरणो का उपयोग किए जीवन यापन भी मुश्किल हो गया है , घर मे उपयोग होने वाले अधिकतर उपकरण जैसे कि फ्रिज ,एयर कंडीसनर, टीवी , लैपटाप , मोबाइल , मिक्सर ,इंडक्शन कूक टॉप , होम थिएटर , पंखे ,बल्ब0, वाशिंग मशीन , गीजर , इलेक्ट्रिक स्कूटी आदि बिजली से ही संचालित होते है। how to save energy

how to reduce energy bill
how to reduce energy bill

इस पोस्ट मे कुछ ऐसे उपाय बताए गए है जिनका उपयोग करके बिजली बिल मे कुछ हद तक कमी की जा सकती है , यदि आप अपने बिजली बिल को कम करना चाहते हैं, तो यहां कुछ सरल उपाय हैं जिन्हें आप अपने घर में अपनाकर विध्युत ऊर्जा बचा सकते हैं। how to save electricity

उपकरणो को बंद करने की आदत डाले how to reduce energy bill

दैनिक जीवन मे उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कंप्यूटरों, टीवी, लैपटाप आदि को उपयोग होने के बाद सुनिश्चित करे की उपकरण पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है standby mode मे भी उपकरण बिजली की खपत करते रहते है । बिजली की खपत को घटाने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप उपकरणों को बाइपास या स्लीप मोड पर नहीं छोड़ते हैं। ओर यदि आपके घर मे ही सब्मर्सिबल पंप लगा है तो पानी भरने के तुरंत बंद करे । how to save on electric bill

प्राकृतिक संसाधनो का भी उपयोग करे

जब घर का निर्माण होता है तो ध्यान दे की प्राकृतिक हवा व प्राकृतिक प्रकाश ( सूरज की धूप ) को कमरे तक आने के लिए सुगमता से आ सके , खास तौर पर सुर्योदय के समय रोशनी के लिए प्राथमिकता दें। कमरे मे दीवारें और छतें गहरे रंगो से रंग दे , इसके लिए ऐसे रंग चुनें जो अधिक प्रकाश को अवशोषित नहीं करें । ऐसा करने से आप दिन मे अपने घर मे बल्बो का उपयोग करने से बच पाएंगे । इसी प्रकार यदि प्राकृतिक हवा से घर मे अच्छा वेंटीलेशन बना हुआ है तो आपको एसी का कम उपयोग करना पड़ेगा । how to save energy at home , how to reduce energy bill

led बल्बो को प्राथमिकता दे

अपने घर में ऊर्जा बचाने के लिए CFLs या LED बल्ब उपयोग करें और पुरानी ट्यूबलाइट्स को बदलें। पुराने टंगस्टन तन्तु लैम्प एलईडी की अपेक्षा 10 गुना अधिक बिजली खपत करते है। ऊर्जा की बचत करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को इस्तेमाल करने के बाद तुरंत बंद करें। how to save energy at home , how to save on electric bill

ब्लॉग की अन्य पोस्ट

बेहतर ताप कुचालकता बनाए – how to reduce energy bill

यदि आप एसी का प्रयोग करते है तो आप अपने घर को इस प्रकार से बनाए की घर के अंदर एसी से पैदा की गई ठंड , बाहर के वातावरण की गर्मी से बहुत अधिक प्रभावित न हो बेहतर ताप कुचालकता बनाने से घर मे मानक तापमान स्थापित होगा और घर में बिजली की बचत होगी।how to reduce electricity bill

बचत करने वाले स्मार्ट गैजेट का उपयोग करें

आप उच्च वॉट उपकरण के स्थान पर ऐसे उपकरणों का उपयोग कर सकते है जो बिजली की बचत करते हैं। स्मार्ट उपकरणों का उपयोग करके, आप बिजली की बचत कर सकते हैं। जैसे पुराने ट्यूब प्रकार के टीवी को नए एलईडी टीवी से रिप्लेस करे ।

इस पोस्ट मे हमने जाना की कैसे हम कुछ साधारण से बदलाव करके अपने बिजली बिल को कम कर सकते है । आपको यहन पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट करके बताए ।

जॉब अपडेट

1 thought on “5 methods – how to reduce energy bill !,5 तरीके जिनसे आप अपना बिजली बिल कम कर सकते है !”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.