WHAT IS INDUCTOR ( INDUCTOR IN HINDI )

WHAT IS INDUCTOR ( INDUCTOR IN HINDI )
WHAT IS INDUCTOR ( INDUCTOR IN HINDI )

WHAT IS INDUCTOR ( INDUCTOR IN HINDI ) इस पोस्ट मे हम जानेंगे

इंडक्टर क्या होता है ,

इंडक्टर कैसे बनाया जाता है ,

इंडक्टर का कार्य सिद्धांत ,

इंडक्टर के प्रकार ओर

इंडक्टर के उपयोग

WHAT IS INDUCTOR ( INDUCTOR IN HINDI )

इंडक्टर क्या होता है, what is inductor in Hindi

इंडक्टर ऐसा कॉम्पोनेंट है जो DC पर शॉर्ट सर्किट की तरह कार्य करता है ओर AC पर ओपन सर्किट की तरह कार्य करता है । इंडक्टर इलैक्ट्रिकल passive कम्पोनेंट होता है ।

लेंज के नियमानुसार प्रेरण से उत्पन्न emf अपने उत्पन्न होने के कारण का सदेव विरोध करता है ।

इंडक्टर मे उपयोग होने वाले माध्यम मे लोहा उपयोग किया जाए तो वायु की अपेक्षा प्रेरकत्व बढ़ता है ।

इंडक्टर कैसे बनाया जाता है, how to make inductor

इंडक्टर को बनाने के लिए तांबे के तार को कुंडलिनुमा आकृति मे मोड़ा जाता है , एवं आवश्यकता के अनुसार इसमे चुम्बकीय माध्यम रखा जाता है ।

इसमे प्रयोग किए जाने वाले चुम्बकीय माध्यम ओर तार की मोटाई ओर लपेट संख्या के अनुसार यह अपने गुण बदलता है , ओर इसी आधार पर इसके अलग अलग प्रकार बनते है । ओर अलग अलग प्रयोग किए जाते है ।

इंडक्टर का कार्य सिद्धांत , working principal of an inductor

इंडक्टर को जब ac से जोड़ा जाता है , तो इसमे एक emf उत्पन्न होता है ,ओर यह उत्पन्न हुआ emf दी गई धारा के समानुपाती होता है । इंडक्टर के इसी गुण को इंडक्टेंस कहते है ।

इस प्रकार उत्पन्न हुआ इंडक्टेंस दो प्रकार का होता है । 1) स्व प्रेरण 2) सह प्रेरण

इंडक्टर के प्रकार , types of inductor ओर इंडक्टर के उपयोग ,use of an inductor

इंडक्टर की बनावट के चुम्बकीय माध्यम ओर तार की मोटाई ओर लपेट संख्या के अनुसार यह अपने गुण बदलता है , ओर इसी आधार पर इसके अलग अलग प्रकार बनते है , ओर इनका नामकरण भी इसी आधार पर किया जाता है । ओर अलग अलग प्रयोग किए जाते है ।

यहा हम कुछ इंडक्टर के प्रकारो के बारे मे बता रहे है ।

फेराइट कोर इंडक्टर ferrite core inductor

फेराइट कोर इंडक्टर को बनाने मे लोहे की नरम कोर का इस्तेमाल होता है , यह मजबूत चुम्बकीय क्षेत्र बनाता है एवं अच्छा प्रेरण उत्पन्न करता है । कुछ कमिया भी इस इंडक्टर मे होती है , जिसमे लोह हानी के रूप मे एडी करंट हानी ओर हिस्टेरेसिस हानी शामिल है ।

वायु कोर इंडक्टर air core inductor

केवल तार से बनी कुंडली ही एयर कोर इंडक्टर की तरह पहचानी जाती है इसमे कुछ कंपन्न पाया जाता है ।

सिरेमिक कोर इंडक्टर ceramic core inductor

सिरेमिक कोर इंडक्टर को बनाने मे सिरेमिक कोर का इस्तेमाल होता है , यह अच्छा प्रेरण उत्पन्न करता है ।

सारांश ( conclusion )

हमने इस पोस्ट मे जाना की इंडक्टर क्या होता है , इंडक्टर कैसे बनाया जाता है , इंडक्टर का कार्य सिद्धांत , इंडक्टर के प्रकार ओर इंडक्टर के उपयोग । आपको यह जानकारी केसी लगी कमेंट करके जरूर बताए ।

1 thought on “WHAT IS INDUCTOR ( INDUCTOR IN HINDI )”

  1. Pingback: CAPACITOR ( केपेसिटर ) - Electrical rojgar

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top