BIHAR INSTRUCTOR VACANCY
आईटीआई पास छात्रो के लिए एक ओर नई खुशखबर आई है, BIHAR INSTRUCTOR VACANCY मे भर्ती आई है जिसकी विस्तृत जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है । BIHAR INSTRUCTOR VACANCY22/2023
कुल पद (total vacancies)
इस भर्ती मे आईटीआई इलेक्ट्रिशियन अभ्यर्थियों के लिए कुल 153 पद है , जो अलग अलग वर्गो मे बंटे हुए है । इसकी अधिक जानकारी official notification मे है ।
महत्वपूर्ण तिथिया (important dates)
BIHAR INSTRUCTOR VACANCY22/2023 मे आवेदन करने के लिए प्रारम्भिक तिथि – 04/07/2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 03/08/2023
परीक्षा की तिथि – coming soon
आयु सीमा ( age limit )
सामान्य UR – 21 वर्ष से 37 वर्ष , एवं sc ,st, obc के अभ्यर्थियो को BIHAR INSTRUCTOR VACANCY22/2023 के नियमानुसार आयु मे छूट मिलेगी
आवेदन शुल्क (application fee ) –
ऑनलाइन आवेदन शुल्क UR,OBC,EWS के लिए 600 रुपए है । sc ,st, pwbd श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 है ।
वेतन एवं अन्य सुविधाए (pay and other benefits)
BIHAR INSTRUCTOR VACANCY22/2023 के नियमानुसार वेतनमान स्तर 6 , ग्रेड पे 4200 (9300-34800 ) होगा ।
चयन प्रक्रिया ( selection process )
चयन प्रक्रिया दो चरणों मे होगी ।
चरण 1 – 100 नंबर के पेपर मे 80 आईटीआई की इलेक्ट्रिशियन , ट्रेड से होंगे । 20 प्रश्न सामान्य अध्ययन से होंगे ।
चरण 2 इस प्रकार होगा ।
skill test नही होगा ।
योग्यता ( eligibility )
इस भर्ती हेतु शेक्षणिक योग्यता -1) मान्यता प्राप्त संस्थान (बोर्ड) से 10 वी पास होना चाहिए ।
2) मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई पास होना चाहिए ।
3) cits प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
4) तीन साल का अनुभव होना चाहिए ।
impoprtant links
official notification | क्लिक करे |
official website | क्लिक करे |
apply online | click here |
join telegram | https://t.me/ITIelecteician94 |
online test link | https://electricalrojgar.com/index.php/test-series/ |
बिहार तकनीकी सेवा आयोग के बारे मे जानकारी
बिहार राज्य के विभिन्न विभागों /क्षेत्रीय कार्यालयों में तकनीकी पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजने हेतु राज्य सरकार द्वारा बिहार अधिनियम-13, 2014 दिनांक 21.08.2014 द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग का गठन किया गया है| उक्त अधिनियम के द्वारा कुल 109 तकनीकी पदों (आयोग के अधिनियम के अनुसूची में यथा-सम्मिलित 4800/ ग्रेड पे अथवा समय-समय पर यथा पुनरीक्षित ग्रेड पे से कम ग्रेड पे वाले राज्य सरकार के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ के तकनीकी सेवाओं / संवर्गो / पदों पर नियुक्ति हेतु चयन की अनुशंसा कर सके|) को चिन्हित किया गया है, जिसके लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा विभागीय निमावली में निहित प्रावधानों के आलोक में समय-समय पर रिक्ति के आलोक में भर्ती हेतु अनुशंसा की जानी है| अधिनियम के तहत आयोग में अध्यक्ष एवं 5(पांच) सदस्य का प्रावधान किया गया है|
more vacancy click here
अपनी तेयारी चेक करे क्लिक करे
विनोद कुमार धाकड़ , electricalrojgar.com वेबसाइट पर संपादक की भूमिका मे है । इस वैबसाइट पर इलेक्ट्रिकल ब्रांच ( B. TECH , DIPLOMA , ITI ) के अभ्यर्थियों के लिए STUDY MATERIAL ,ONLINE MOCK TEST , RECRUITMENT INFORMATION अपडेट किए जाते है , उम्मीद करते है आपको इस वैबसाइट से जरूर मदद मिलेगी ।
Pingback: CPRI ADMIT CARD 2023 - Electrical rojgar
Pingback: ABOUT CITS cits कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी. - Electrical rojgar