डीआरडीओ भर्ती (drdo recruitment) भर्ती की जानकारी (information about recruitment)
आईटीआई पास छात्रो के लिए एक ओर नई खुशखबर आई है, डीआरडीओ मे नई भर्ती आई है जिसकी विस्तृत जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है ।डीआरडीओ भर्ती (drdo recruitment)
कुल पद (total vacancies)
इस भर्ती मे अलग अलग ट्रेड के कुल 826 पद है एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के 106 पद है ।
महत्वपूर्ण तिथिया (important dates)
डीआरडीओ भर्ती (drdo recruitment) मे आवेदन करने के लिए प्रारम्भिक तिथि – 3 सितंबर सुबह 10 बजे से (10am )
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 23 सितम्बर शाम 5 बजे तक (05:00)
नोट – आयु , शेक्षणिक योग्यता सहित अन्य सभी गणनाओ के लिए अंतिम तिथि 23 सितम्बर मान्य होगी ।
आयु सीमा ( age limit )
सामान्य UR – 18 वर्ष से 28 वर्ष , एवं sc ,st, obc के अभ्यर्थियो को केंद्र सरकार के नियमानुसार आयु मे छूट मिलेगी
आवेदन शुल्क (application fee ) –
ऑनलाइन आवेदन शुल्क 100 रुपए है । sc ,st, women, ex service man श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट प्रदान की गई है , मतलब इन्हे कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करवाना होगा ।
वेतन एवं अन्य सुविधाए (pay and other benefits)
डीआरडीओ भर्ती (drdo recruitment) भारत सरकार के नियमानुसार सातवे वेतन आयोग मे स्तर 2 का वेतनमान देय होगा (Pay matrix Level-2 (₹ 19900-63200) as per 7th CPC Pay Matrix)
चयन प्रक्रिया ( selection process )
चयन प्रक्रिया दो चरणों मे होगी पहले कम्प्युटर बेस्ड टेस्ट होगा एवं उसके बाद छाँटे गए उम्मीदवारों का कोशल परीक्षण (skill test ) होगा । skill test केवल “go” एवं “no go” के लिए आधार होगा इस टेस्ट का कोई नंबर नहीं जुड़ेगा , अंतिम चयन का आधार पहले टेस्ट की मेरिट ही होगी । अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होने के उपरांत जॉइनिंग होगी ।
योग्यता ( eligibility )
इस भर्ती हेतु शेक्षणिक योग्यता -1) मान्यता प्राप्त संस्थान (बोर्ड) से 10 वी पास होना चाहिए 2) मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (NTC)पास होना चाहिए या मान्यता प्राप्त संस्थान से अप्रेंटिस (NAC) पास होना चाहिए या
important links
official notification | https://www.itieducation.com/wp-content/uploads/2022/08/DRDO-CEPTAM-10-Vacancy-2022.pdf |
apply online link | available soon |
Join telegram | https://t.me/ITIelecteician94 |
official website | https://www.drdo.gov.in/ |
online test link | https://electricalrojgar.com/index.php/test-series/ |
इस बुक से आप इलैक्ट्रिकल ट्रेड के प्रश्न पत्रो का रिविज़न कर सकते है ।
DRDO विभाग की जानकारी
डीआरडीओ भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का आर एंड डी विंग है, जो अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों और महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए भारत को सशक्त बनाने के लिए एक दृष्टि के साथ है, जबकि हमारे सशस्त्र बलों को राज्य के साथ लैस करता है। तीनों सेवाओं द्वारा निर्धारित आवश्यकताओं के अनुसार-कला हथियार प्रणाली और उपकरण।
डीआरडीओ ने आत्मनिर्भरता का पीछा किया और मिसाइलों की अग्नि और पृथ्वी श्रृंखला जैसे रणनीतिक प्रणालियों और प्लेटफार्मों के सफल स्वदेशी विकास और उत्पादन; हल्के लड़ाकू विमान, तेजस; मल्टी बैरल रॉकेट लांचर, पिनाका; वायु रक्षा प्रणाली, आकाश; रडार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली की एक विस्तृत श्रृंखला; आदि ने, भारत की सैन्य ताकत को क्वांटम जम्प दिया, जिससे प्रभावी निरोध पैदा हुआ और महत्वपूर्ण लाभ हुआ।
बलस्य मूलम् विज्ञानम्” – शक्ति का स्रोत विज्ञान है जो शांति और युद्ध में राष्ट्र को संचालित करता है। डीआरडीओ ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के मामले में राष्ट्र को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने का दृढ़ निश्चय किया है, विशेषकर सैन्य प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में।
डीआरडीओ का गठन 1958 में भारतीय सेना के तत्कालीन पहले से चल रहे तकनीकी विकास प्रतिष्ठान (TDEs) और रक्षा विज्ञान संगठन (DSO) के साथ तकनीकी विकास एवं उत्पादन निदेशालय (DTDP) के समामेलन से किया गया था। डीआरडीओ तब 10 प्रतिष्ठानों या प्रयोगशालाओं वाला एक छोटा संगठन था। वर्षों से, यह विषय-विषयों की विविधता, प्रयोगशालाओं की संख्या, उपलब्धियों और कद के मामले में बहु-प्रत्यक्ष रूप से बढ़ा है।
विनोद कुमार धाकड़ , electricalrojgar.com वेबसाइट पर संपादक की भूमिका मे है । इस वैबसाइट पर इलेक्ट्रिकल ब्रांच ( B. TECH , DIPLOMA , ITI ) के अभ्यर्थियों के लिए STUDY MATERIAL ,ONLINE MOCK TEST , RECRUITMENT INFORMATION अपडेट किए जाते है , उम्मीद करते है आपको इस वैबसाइट से जरूर मदद मिलेगी ।