12 important electrician tools list  इलेक्ट्रीशियन के औजार

इस पोस्ट मे हम जानेंगे  इलेक्ट्रीशियन के 12 प्रमुख  औजारों के बारे में electrician tools name । इलेक्ट्रिशियन को कार्य करने के लिए विभिन्न प्रकार के औजारो की आवश्यकता होती है , औजारो की मदद से किसी भी तकनीकी उपकरण को रिपेयर करने मे आसानी होती है । इलेक्ट्रीशियन के औजार ।

1. फेज टेस्टर phase tester

फेज टेस्टर  > यह दिखने में छोटे पेंचकस जैसा होता है ,इसका उपयोग फेज की उपस्तिथि जानने के लिए किया जाता है। इसकी रेंज 90volt से 500volt तक होती है ।

जब इससे फेज की उपस्तिथि चेक की जाती हे तो इसकी टिप को जीवित तार पर लगाकर इसकी केप पर ऊँगली राखी जाती है. इसके हेंडिल में एक कार्बन प्रतिरोध व् नियोन लैंप इसके शेंक व् केप  बिच श्रेणी में जुड़े होते है।

मार्केट मे डिजिटल फेज टैस्टर भी उपलब्ध है जो तार के आवरण के ऊपर से भी फेज की उपस्थिती झांच लेते है ।

2. कॉम्बिनेशन प्लायर

electrician tools
electrician tools


कॉम्बिनेशन प्लायर >   इस प्लायर  के जबड़े में 3 हिस्से होते है। जो अलग अलग कार्य करते है। इसका उपयोग तारो को काटने ,छिलने,और ऐठने के लिए किया जाता है।

बरसात के दिनों में जाम होने से बचाने  के लिए समय समय पर इसके रिबट जोड़ पर स्नेहक [mobile oil ] लगाते रहना चाहिए। 

3. पेंचकस screw  driver – electrician tools

पेंचकस >[screw  driver ]> इनका उपयोग पेचो को खोलने व् कसने के लिए किया जाता है ,और विभिन्न प्रकार के पेचकसो में सही पेचकस का चुनाव पेच के टिप  [screw  head ] की आकृति व् आकार   पर निर्भर  करता है। जैसे फ्लैट टिप ,क्रॉस टिप, यू टिप आदि।

4. test lamp

टेस्ट लैंप > लगभग आधा मीटर वायर व् एक पेन्डेन्ट होल्डर व् एक इन्केंसिडेंट लैंप के संयोजन से यह औजार तैयार हो जाता है ,इसका उपयोग इलेक्ट्रीशियन द्वारा विभिन्न प्रकार के दोषो को खोजने में किया जाता है।

electrician tools अधिक जाने – SERIES TEST LAMP

5. files रेतिया

रेतिया > यह एक प्रकार का कटिंग औजार है इसका उपयोग घिसाई करके किसी जॉब को उपयुक्त आकर व फिनिशिंग देने हेतु किया जाता है।

रेतिया का वर्गीकरण –
a . लम्बाई के आधार पर > 10,15 ,20 ,25 30, एवं 35 सेंटीमीटर
b .ग्रेड के आधार पर       > रफ ,बस्टर्ड ,सेकंड कट ,स्मूथ ,डेड स्मूथ आदि
c कट के आधार पर      >  सिंगल कट , डबल कट ,कवर्ड कट ,स्पायरल कट ,रास्प कट आदि
d .आकर के अनुसार      > फ्लैट [सपाट ],राउंड[गोलीय ] ,     हाफ राउंड[अर्ध  गोलाकार ]       स्क्वायर[वर्गाकार ]     ,ट्रायंगल [तिकोनी ]

6. हथोड़ा hammer


हथोड़ा [hammer ]> इनके पिन की अलग अलग आकृति के अनुसार इनको वर्गीकृत किया गया है।
बॉल पिन ,क्रॉस पिन ,स्ट्रेट पिन ,क्ला ,स्लैग आदि।
चित्र में हेमर के भागो के नाम दर्शाये गए है।

7. सेण्टर पंच [centre  punch] electrician tools


सेण्टर पंच [centre  punch] >लम्बी सी कील के आकर के इस औजार का उपयोग धातु चददरो पर छेद करने से पहले निशान लगाने में किया जाता है।

8. क्रिम्पिंग टुल crimping tool


क्रिम्पिंग टुल crimping tool  > इस औजार का उपयोग केबल के सिरों पर लग लगाने, और समापक संयोजक सिरे जोड़ने में किया जाता है.

9. ड्रिल मशीन dill machine


ड्रिल मशीन dill machine > यह मशीन इलेक्ट्रिशियन के कार्य को आसान बहुत आसान कर देती है । ड्रिल मशीन वायरिंग करते समय लकड़ी के बोर्ड व् दीवार पर छेद करने के लिए उपयोग में ली जाती है।

10. स्पेनर सेट spannner set – electrician tools


स्पेनर सेट spannner set> इनका उपयोग नट बोल्ट को खोलने व कसने के लिए किया जाता है ,इनके जबड़े का आकार ही इनका आकार होता है।

ये निम्न प्रकार के होते है-सिंगल एंडेड ,डबल एंडेड ,रिंग ,बॉक्स,स्पेशल आदि।

11. डाई और टेप


डाई और टेप > ,इन औजारो का प्रयोग करके किसी पाइप के सिरो पर चूड़िया काटी जाती है , डाई  का उपयोग किसी पाइप पर बहरी सतह पर और टेप का उपयोग किसी पाइप की आंतरिक सतह पर चूड़ी काटने के लिए किया जाता है. read more

12. पुलर


पुलर> ये दो प्रकार के होते है बियरिंग पुलर और पुलि पुलर। इनका उपयोग क्रमशः शाफ़्ट से बियरिंग व पुलि को सुरक्षित तरीके से उतारने  के लिए किया जाता है।

इलेक्ट्रिशियन online test

electrician job update

4 thoughts on “12 important electrician tools list  इलेक्ट्रीशियन के औजार”

  1. Pingback: Bank Note Press Dewas - BNP RECRUITMENT Junior Technician Advt. No.BNP/HR/Rectt./03/2023 - Electrical rojgar

  2. Pingback: cochin shipyard limited recruitment 2023 - Electrical rojgar

  3. Pingback: SPMCIL – ISP Nashik Recruitment 2023 | 108 Junior Technician Vacancy - Electrical rojgar

  4. Pingback:                     किरचॉफ के नियम , Kirchhoff 's law #1 - Electrical rojgar

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top