Kirchhoff ‘s law – सामान्य प्रतिरोधी परिपथ को हम ओह्म के नियम से हल कर सकते है ,किन्तु यदि परिपथ में एक से ज्यादा प्रतिरोधक ,इंडक्टर व केपेसीटर जुड़े हो तो परिपथ का वोल्टेज ,प्रतिरोध ,व धारा किरचॉफ के नियम से ज्ञात की जाती है। Kirchhoff ‘s law
किरचॉफ का धारा नियम , Kirchhoff ‘s law
Kirchhoff ‘s law सिद्धांत >>यह नियम आवेश संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित होता हे,इसे संधि नियम भी कहते हे।
इस नियम के अनुसार किसी जंक्शन बिंदु पर आने वाली धाराओं का बीजगणितीय योग शून्य होता हे।
工 1+工2+工3=工4+工5
工 1+工2+工3一工4 ー工5
∑工 = 0
आने वाली धाराएं = जाने वाली धाराएं
FOR NEW VACANCY UPDATE CLICK HERE
FOR ONLINE QUIZ CLICK HERE
किरचॉफ का वोल्टेज नियम ,Kirchhoff ‘s law , VOLTAGE law
यह नियम ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित होता हे, इस नियम को लूप नियम भी कहते है। Kirchhoff ‘s law
नियम >>किसी बंद डी.सी. परिपथ में लगाए गए सभी विद्युत् वाहक बलों का बीजगणितीय योग शून्य होता है।
∑V = 0
धारा का प्रवाह हमेशा उच्च विभव से निम्न विभव की और होता है।
किसी संगम बिंदु पर आने वाली धारा को धनात्मक और जाने वाली धारा को ऋणात्मक लिखते है.
12 important electrician tools list इलेक्ट्रीशियन के औजार
प्राम्भिक विद्युत basic electrical #1
SEMICONDUCTOR अर्धचालक किसे कहते है ।
विनोद कुमार धाकड़ , electricalrojgar.com वेबसाइट पर संपादक की भूमिका मे है । इस वैबसाइट पर इलेक्ट्रिकल ब्रांच ( B. TECH , DIPLOMA , ITI ) के अभ्यर्थियों के लिए STUDY MATERIAL ,ONLINE MOCK TEST , RECRUITMENT INFORMATION अपडेट किए जाते है , उम्मीद करते है आपको इस वैबसाइट से जरूर मदद मिलेगी ।