ITI in electrician trade in hindi

what is iti
what is iti

इस पोस्ट मे हम आपको बताएँगे ITI के बारे मे सारी जानकारी

  • आईटीआई का पूर्ण रूप ( iti full form )
  • आईटीआई क्या होता है । ( what is iti)
  • आईटीआई को मान्यता कहा से मिलती है । (From where does ITI get recognition)
  • NCVT ओर SCVT मे अंतर (Difference between NCVT and SCVT)
  • आईटीआई कौन कर सकता है । (Who can do ITI )
  • आईटीआई करने के बाद नोकरिया । ( jobs after iti )
  • आईटीआई मे इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का दायरा । ( scope of electrician trade in iti )

आईटीआई का पूर्ण रूप ( iti full form )

आईटीआई ( ITI) का पूर्ण रूप इस प्रकार होता है ।

I = industrial (ओध्योगिक ) T = training (प्रशिक्षण ) I = institute (संस्थान )

iti = industrial training institute (ओध्योगिक प्रशिक्षण संस्थान )

आईटीआई क्या होता है । ( what is iti)

सभी जानते है की किसी भी उध्योग को सुचारु रूप से चलाने के लिए कुशल कार्मिको की आवश्यकता होती है , सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र के उपक्रमो मे कुशल कार्मिको की आवश्यकता की पूर्ति हेतु सरकार ने 1950 मे पहली बार आईटीआई की स्थापना की थी , आईटीआई एक ऐसा संस्थान है, जहा उध्योगों मे कार्य करने के लिए कुशल कार्मिक ( MAN power ) तैयार किए जाते है । वर्तमान मे भारत मे कई सरकारी ओर प्राइवेट आईटीआई स्थापित है ।

आईटीआई को मान्यता कहा से मिलती है । (From where does ITI get recognition)

वर्तमान मे आईटीआई को मान्यता प्रदान करने का कार्य dgt द्वारा किया जा रहा है । dgt से संबन्धित एक विभाग ओर है NCVT , जो आईटीआई के प्रचालन , प्रवेश , परीक्षा संबंधी सारे कम करता है ।

कुछ साल पहले तक आईटीआई की मान्यता राज्य स्तर तक भी होती थी , जो SCVT कहलाती है । जो की वर्तमान मे कुछ सरकारी संस्थानो तक ही सीमित रह गई है ।

आज अधिकतर आईटीआई NCVT से मान्यता प्राप्त है ।

NCVT ओर SCVT मे अंतर (Difference between NCVT and SCVT)

NCVT ओर SCVT मे अंतर को हम इस तरह से समझ सकते है , NCVT एक ऐसी संस्था है जो भारत मे केंद्र सरकार स्तर से आईटीआई का संचालन करती है । यह पूरे भारत मे एक ही है । ओर SCVT एसी संस्था है जो राज्य सरकार के स्तर से आईटीआई का संचालन करती है । यह प्रत्येक राज्य की अलग अलग होती है ।

NCVT सभी जगह समान रूप सेमान्य है , किन्तु SCVT सभी जगह समान रूप से मान्य नहीं है । भारत सरकार की कुछ संस्थाए जैसे ISRO , HWB आदि , जो केवल NCVT पास छात्रो को ही आवेदन के लिए पात्र करती है ।

वैसे SCVT भी ज़्यादातर सरकारी कॉलेज मे ही प्रचलित है , किन्तु यदि दोनों मे किसी एक को चुनने का मोका आए तो हमे NCVT को प्राथमिकता देना चाहिए ।

आईटीआई कौन कर सकता है । ( Who can do ITI )

आईटीआई कोर्स के लिए अलग अलग ट्रेड मे अलग अलग योग्यता निर्धारित है , कुछ ट्रेड मे 8 वी , कुछ ट्रेड मे 10 वी ओर कुछ ट्रेड मे 12 वी पास होने की योग्यता निर्धारित की गई है ।

इस तरह आवश्यक योग्यता धारण करने वाला कोई भी 14 साल या इससे अधिक उम्र का उम्मीदवार आईटीआई के लिए आवेदन कर सकता है ।

आईटीआई कोर्स पुरुष ओर महिला सभी कर सकते है , भारत के ज़्यादातर शहरो मे महिलाओ के लिए विशेष महिला आईटीआई का संचालन भी किया जाता है ।

आईटीआई करने के बाद नोकरिया । ( jobs after iti )

आईटीआई करने के बाद कई विभागो / संस्थानो मे आप संबन्धित ट्रेड से जुड़े कार्मिक पद पर काम करने के लिए आवेदन कर सकते है ।

कुछ प्राइवेट कंपनिया जैसे की HONDA ,MARUTI SUZUKI , MOTHERSON , GODREJ , MAHINDRA आदि कई कंपनिया बड़े पेमाने पर प्रतिवर्ष आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती करती है , एवं अच्छा वेतन भी देती है ।

कई सरकारी ओर अर्धसरकारी विभाग भी आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए प्रतिवर्ष भर्ती निकालते है जिनमे प्रमुख है uppcl ,bhel ,iocl, npcil, indian railway, metro rail corp. , nfl , nfc ,hwb आदि

आईटीआई मे इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का दायरा । ( scope of electrician trade in iti )

यह वैबसाइट आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड को समर्पित है , इसलिए यहा हम आईटीआई मे इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के बारे मे कुछ जानकारी आपको बताएँगे । आज प्रत्येक घर मे अधिकतम उपकरण ऐसे है जो की विध्युत से चलते है , ओर कोई कंपनी ऐसी नहीं होगी जिसमे इलैक्ट्रिकल मशिने न लगी हो , तो इससे एक बात तो स्पष्ट है की इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से आईटीआई करने के बाद कोई भी व्यक्ति बेरोजगार तो नहीं रहेगा , इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से आईटीआई करने के दौरान इलैक्ट्रिकल के उपकरणो की मरम्मत ओर वाइरिंग से संबन्धित काम सिखाया जाता है । जिनसे व्यक्ति भविष्य मे निम्न प्रकार के कारी कर सकता है ।

  • घरेलू उपकरण ठीक करने की शॉप खोलना
  • लोगो के उपकरण घर पहुच सुविधा से ठीक करना
  • मोटर winder shop खोलना
  • किसी प्राइवेट कंपनी मे इलेक्ट्रिशियन का काम करना
  • किसी सरकारी या अर्धसरकारी संस्थान मे तकनीशियन का काम करना

अंत मे यही कहना चाहेंगे की यदि आप भी मध्यम या निम्न वर्गीय परिवार से है ओर कोई महंगा कोर्स नहीं कर पा रहे है तो आपको सस्ते मे आईटीआई कर लेना चाहिए । इसमे भविष्य मे नोकरी मिलने के चांस भी ज्यादा होते है । धन्यवाद ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताए ।

online quiz CLICK HERE

RECRUITMENT UPDATE CLICK HERE

1 thought on “ITI in electrician trade in hindi”

  1. Pingback: ITI admission - 2023-24 - Electrical rojgar

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top