MP ITI TO SYLLABUS 2022 IN HINDI

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल मे आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। MP ITI TO SYLLABUS 2022 IN HINDI

MP ITI TO मे कुल कितने पद है ।

इस भर्ती मे सभी व्यवसायो मे कुल 305 पद है एवं इलेक्ट्रिशियन व्यवसाय मे कुल 60 पद है जिसमे से 12 पद संविदा कर्मियों हेतु आरक्षित है । ओर 48 पदो पर अन्य सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है ।

MP ITI TO की तैयारी कैसे करे

किसी भी परीक्षा मे आवेदन कर देने मात्र से या परीक्षा देने से नोकरी नहीं प्राप्त होती ,नोकरी प्राप्त करने के लिए आपको संबन्धित परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम भी पता होना चाहिए । यदि ऐसा नहीं करते है तो हमारी सारी मेहनत बेकार हो सकती है । सही पाठ्यक्रम का पता होने पर ही हम जन पाते है की हमे क्या पढ़ना है ओर क्या नहि पढ़ना है ।

अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए आप टेस्ट जरूर दे ऑनलाइन test

MP ITI TO का सिलैबस इन hindi

इस पोस्ट मे हम पाठ्यक्रम की चर्चा करेंगे । MP ITI TO की परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न का पेपर होगा जिसमे 75 प्रश्न इलेक्ट्रिकल से होंगे ओर बाकी 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान , गणित , रिजनिंग ,कम्प्युटर से होंगे ।

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल मे आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर पोस्ट के लिए मण्डल ने अधिकृत वैबसाइट पर पाठ्यक्र्म अपलोड कर दिया है । मण्डल की अधिकृत वैबसाइट पर जाने के लिए यह click करे ।

मण्डल द्वारा डाला गया पाठ्यक्रम अँग्रेजी भाषा मे है जिसका हिन्दी अनुवाद यहा अपलोड किया जा रहा है ।

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल मे आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर पोस्ट के लिए मण्डल ने अधिकृत वैबसाइट पर अपलोड किया गया पाठ्यक्र्म download करने के लिए यहा क्लिक करे – DOWNLOAD SYLLABUS

यह वैबसाइट इलेक्ट्रिशियन ट्रेड को समर्पित है अतः यहा केवल इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का पाठ्यक्रम ही अपलोड किया जा रहा है ।

MP ITI TO SYLLABUS

Syllabus for mp to in hindi

1 सुरक्षा एवं सावधानियाँ

2 वायर ज्वाइंट, सोल्डरिंग, क्रिम्पिंग, भुमिगत केबल  के लिए का प्रतिरोध मापन

3 वैधुतिक एवं चुम्बकीय परिपथो  की विशेषताओ को सत्यापित करना

4 बेट्रियो  व सोलर सेलो को टेस्ट करना, जोडना एवं मरम्मत करना 

5 सभी प्रकार की वायरिंग प्रणालिया

6 अर्थिग की स्थापना एवं इनकी  विभिन्न टेस्टिंग और अनुरक्षण 

7 प्रदीप्ति , 

अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए आप टेस्ट जरूर दे ऑनलाइन test

8 मापक यंत्र (स्मार्ट मीटर ,डिजिटल एवं  एनालॉग मीटर

 9 मापक यंत्रो के दोष ढूंढना व सुधारना 

10 घरेलू उपकरण (पंखे, फ्रीज, AC, वाटर पंप) 

11 परिणामित्र 

12 बेसिग गणित व विज्ञान ( इले. हेतु)

13 DC मशीने ओर इनके  स्टार्टर

14 A c मोटरे

15 AC मोटर एवं उनके स्टार्टर

 16 अल्टरनेटर

 17 अल्टरनेटर का समान्तर क्रम प्रचालन

18 मोटर बाइडिंग

 19 साधारण इलेक्ट्रोनिक परिपथ कंट्रोल पैनल की वायरिंग 

 20 Solid state devices द्वारा AC DC मोटरो  का गति नियंत्रण

21 इन्वेर्टर , स्टेब्लाइजर, बेटरी चार्जर आपातकालीन लाइट व UPS के फाल्ट ढूँढना ओर सुधारना 

22 सोलर पेनल लगाना 

23 शिरोपर लाइक की प्लानिंग 

24  विभिन्न पावर प्लांट का लेआउट एवं कार्य प्रणाली

25  स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूसन ग्रिड सिस्टम के घटक 

 26 परिपथ वियोजको के फाल्ट ढूँढना व  उन्हें सुधारना

 27 विद्युतीय वाहनो का चार्जिंग  स्टेसन बनाना व रिपेयर करना

28 विभिन्न इंजीनियरिंग  ड्राइंग का फील्ड  में उपयोग

29मुलभूत गणित ओर मुलभुत विज्ञान जो इलैक्ट्रिकल के  अध्ययन के लिए आवश्यक हो ।  

उम्मीद करते है यह पोस्ट {MP ITI TO SYLLABUS 2022 IN HINDI}पढ़कर मिली जानकारी से आपको जरूर मदद मिलेगी ।

PEB क्या है ।

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की स्थापना वर्ष 1970 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्री मेडिकल टेस्ट बोर्ड के रूप में की गई थी। बाद में, वर्ष 1981 में प्री इंजीनियरिंग बोर्ड का गठन किया गया। इसके तुरंत बाद, वर्ष 1982 में इन दोनों बोर्डों को समामेलित कर दिया गया और व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (पीईबी) के रूप में नामित किया गया। सरकार द्वारा व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड। आदेश क्रमांक 1325-1717-42-82 दिनांक 17.04.1982 पीईबी को राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया है। PEB वर्तमान में मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल के नाम से जन जाता है ।
 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top