NHPC RECRUITMENT Draftsman (Elect./Mech.) – 2O23

NHPC RECRUITMENT
NHPC RECRUITMENT

NHPC RECRUITMENT Draftsman (Elect./Mech.) – 2O23 भर्ती की जानकारी (information about recruitment)

आईटीआई पास छात्रो के लिए एक ओर नई खुशखबर आई है, NHPC मे भर्ती आई है जिसकी विस्तृत जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है I NHPC RECRUITMENT Draftsman (Elect./Mech.) – 2O23

कुल पद (total vacancies)

इस भर्ती मे आईटीआई इलेक्ट्रिशियन अभ्यर्थियों के लिए कुल 8 पद है ।

जिसमे 5 पद अनारक्षित है । तथा 2 पद अन्य पिछड़ा वर्ग ,1 पद अनुसूचित जाति ,0पद अनुसूचित जन जाति एवं 0 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित है ।

महत्वपूर्ण तिथिया (important dates)

आवेदन करने के लिए प्रारम्भिक तिथि –9/6/2023

आवेदन करने के लिए अंतिम   तिथि –30/6/23

नोट – आयु संबन्धित गणनाओ के लिए अंतिम तिथि  30/6/23 मान्य  होगी ।

आयु सीमा ( age limit )

सामान्य   UR – 18 वर्ष से 30 वर्ष ,  एवं sc ,st, को 5 वर्ष एव, obc के अभ्यर्थियो को 5 वर्ष की छूट NHPC RECRUITMENT Draftsman (Elect./Mech.) – 2O23 के नियमानुसार मिलेगी ।

आवेदन शुल्क (application fee ) –

ऑनलाइन आवेदन शुल्क UR,OBC,EWS के लिए 295 रुपए है । sc ,st, pwbd esm   श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना है ।

वेतन एवं अन्य सुविधाए (pay and other benefits)

NHPC RECRUITMENT Draftsman (Elect./Mech.) – 2O23 के नियमानुसार  सैलरी 25070 -85000 होगी । एवं अन्य भत्ते लागू होंगे ।

चयन प्रक्रिया ( selection process )

NHPC RECRUITMENT – चयन प्रक्रिया मे टेस्ट होगा , जिसमे 200 प्रश्न होंगे । समय 180 मिनट निर्धारित किया गया है ।

अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होने के उपरांत जॉइनिंग होगी ।

योग्यता ( eligibility )

इस भर्ती हेतु शेक्षणिक योग्यता –

1) मान्यता प्राप्त संस्थान (बोर्ड) से 10 वी पास होना चाहिए                                                                                   

2) मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई पास होना चाहिए

official notificationclick here
official websiteclick here
apply onlineclick here
join telegramhttps://t.me/ITIelecteician94
online test linkhttps://electricalrojgar.com/index.php/test-series/
IMPORTANT LINKS


ABOUT NHPC

NHPC FULL FORM

NHPC की FULL FORM –  नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड है ।

NHPC की आधिकारिक वैबसाइट के अनुसार 

एनएचपीसी लिमिटेड भारत में सबसे बड़ा जलविद्युत विकास संगठन है, जिसमें जल परियोजनाओं की अवधारणा से लेकर कमीशनिंग तक सभी गतिविधियों को करने की क्षमता है। एनएचपीसी ने सौर और पवन ऊर्जा विकास आदि के क्षेत्र में भी विविधीकरण किया है।

एनएचपीसी लिमिटेड (पूर्व में नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के रूप में जाना जाता है था )

31 मार्च, 2023 तक एनएचपीसी की अधिकृत शेयर पूंजी 15,000 करोड़ रुपये, चुकता शेयर पूंजी 10,045.03 करोड़ रुपये और निवेश का आधार 74,715.12 करोड़ रुपये है। 30 अप्रैल, 2023 तक एनएचपीसी की कुल स्थापित क्षमता 1546 सहित 7097.20 मेगावाट है।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वैबसाइट पर विजिट करे

1 thought on “NHPC RECRUITMENT Draftsman (Elect./Mech.) – 2O23”

  1. Pingback: CPRI ADMIT CARD 2023 - Electrical rojgar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error

Join us on social media

Scroll to Top