हमारा आज का टॉपिक है सुरक्षा संकेत, safety symbols
उद्योगों एवं कुछ विशेष स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से कुछ नियमो का पालन करना अनिवार्य होता हे ,ये नियम मशीनो व दीवारों पर संकेतो के रूप में लगाए जाते है। हम इस पोस्ट मे जानेंगे की
- safety symbols , सुरक्षा संकेत क्या होते है ।
- safety symbols , सुरक्षा संकेत के प्रकार ।
- safety symbols , सुरक्षा संकेत के उपयोग ।
सुरक्षा संकेत क्या होते है ।
उध्योगों मे एवं बड़े उपक्रमो मे कई विशालकाय मशीने लगी होती है , इन मशीनों को चलाने के सामान्य निर्देश ओर आवश्यक सावधानीया इनके आसपास बने पैनल ओर उचित माध्यम से संकेतो के रूप मे लगा दिए जाते है , जिससे की उपयोग करने वाले को आसानी रहे ।
इन संकेतो के प्रयोग से उध्योगों मे होने वाली दुर्घटनाओ मे कमी लाई जाती है।
, सुरक्षा संकेत के प्रकार ।
सुरक्षा संकेत, safety symbols 4 प्रकार के होते हे।
safety symbols , सुरक्षा संकेतो को इनके उपयोग के आधार पर 4 तरह से विभाजित किया जाता है ।
1. निषेधात्मक संकेत
निषेधात्मक संकेत > सफ़ेद पृष्ठ्भूमि पर काले रंग से गोल आकृति और लाल रंग की बॉर्डर तथा क्रॉस बार लगा होता है। इस प्रकार के संकेतो द्वारा किसी कार्य को करने से मना किया जाता है।
2. अनिवार्य संकेत
अनिवार्य संकेत > नीली पृष्ठ्भूमि पर सफ़ेद रंग से वृत्त की आकृति में बने होते है। इस प्रकार के संकेतो द्वारा किसी कार्य को सुरक्षित तरीके सेँ करने के लिए कहा जाता है।
3. चेतावनी संकेत
चेतावनी संकेत > पिली पृष्ठ्भूमि पर काले रंग से त्रिभुज की आकृति में बने होते है। इस प्रकार के संकेतो द्वारा चेतावनी दी जाती है।
4. सूचनात्मक संकेत
सूचनात्मक संकेत > हरी पृष्ठ्भूमि पर सफ़ेद रंग से वर्गाकार आकृति में बने होते है। इस प्रकार के संकेतो द्वारा सूचनाएं दी जाती है।
आपको यह पोस्ट केसी लगी कमेंट करके जरूर बताये
यह भी जाने CAPACITOR ( केपेसिटर )
FOR NEW VACANCY UPDATE CLICK HERE
FOR ONLINE QUIZ CLICK HERE
विनोद कुमार धाकड़ , electricalrojgar.com वेबसाइट पर संपादक की भूमिका मे है । इस वैबसाइट पर इलेक्ट्रिकल ब्रांच ( B. TECH , DIPLOMA , ITI ) के अभ्यर्थियों के लिए STUDY MATERIAL ,ONLINE MOCK TEST , RECRUITMENT INFORMATION अपडेट किए जाते है , उम्मीद करते है आपको इस वैबसाइट से जरूर मदद मिलेगी ।