सुरक्षा संकेत, safety symbols in hindi -4

हमारा आज का टॉपिक है सुरक्षा संकेत, safety symbols
उद्योगों एवं कुछ विशेष स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से कुछ नियमो का पालन करना अनिवार्य होता हे ,ये नियम मशीनो  व दीवारों पर संकेतो के रूप में लगाए जाते है।  हम इस पोस्ट मे जानेंगे की

  •  safety symbols , सुरक्षा संकेत क्या होते है ।
  •  safety symbols , सुरक्षा संकेत के प्रकार ।
  •  safety symbols , सुरक्षा संकेत के उपयोग ।
safety symbols in hindi
safety symbols in hindi

सुरक्षा संकेत क्या होते है ।

उध्योगों मे एवं बड़े उपक्रमो मे कई विशालकाय मशीने लगी होती है , इन मशीनों को चलाने के सामान्य निर्देश ओर आवश्यक सावधानीया इनके आसपास बने पैनल ओर उचित माध्यम से संकेतो के रूप मे लगा दिए जाते है , जिससे की उपयोग करने वाले को आसानी रहे ।

इन संकेतो के प्रयोग से उध्योगों मे होने वाली दुर्घटनाओ मे कमी लाई जाती है।

, सुरक्षा संकेत के प्रकार ।

सुरक्षा संकेत, safety symbols 4 प्रकार के होते हे।

 safety symbols , सुरक्षा संकेतो को इनके उपयोग के आधार पर 4 तरह से विभाजित किया जाता है ।

  1. निषेधात्मक संकेत

निषेधात्मक संकेत >   सफ़ेद पृष्ठ्भूमि पर   काले रंग से गोल आकृति और लाल रंग की बॉर्डर तथा क्रॉस बार लगा होता है। इस प्रकार के संकेतो द्वारा  किसी कार्य को करने से मना किया जाता है। 

2. अनिवार्य  संकेत

अनिवार्य  संकेत >   नीली पृष्ठ्भूमि पर  सफ़ेद  रंग से वृत्त की आकृति में बने होते है। इस प्रकार के संकेतो द्वारा  किसी कार्य को सुरक्षित तरीके सेँ करने के लिए कहा जाता है। 

3.  चेतावनी संकेत

चेतावनी संकेत >   पिली पृष्ठ्भूमि पर  काले  रंग से त्रिभुज  की आकृति में बने होते है। इस प्रकार के संकेतो द्वारा चेतावनी दी जाती  है।

4.   सूचनात्मक संकेत


सूचनात्मक संकेत > हरी पृष्ठ्भूमि पर  सफ़ेद   रंग से वर्गाकार आकृति में बने होते है। इस प्रकार के संकेतो द्वारा सूचनाएं  दी जाती  है।

आपको यह पोस्ट केसी लगी कमेंट करके जरूर बताये

safety symbols- credit – hse study guide

यह भी जाने CAPACITOR ( केपेसिटर )

FOR NEW VACANCY UPDATE CLICK HERE

FOR ONLINE QUIZ CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error

Join us on social media

Scroll to Top