ABOUT CITS cits कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी.

ABOUT CITS – इस पोस्ट मे हम आपको बताएँगे cits के बारे मे सारी जानकारी ।

ABOUT CITS
ABOUT CITS

क्या आप भी जानना चाहते है .

cits कोर्स क्या है , WHAT IS CITS

यह कितने साल का होता है ,

cits कोर्स कोन कर सकता है ,

cits करने के फायदे ,

इस पोस्ट मे हम आपको cits कोर्स के बारे मे विस्तार से बताएँगे ।

cits कोर्स क्या है WHAT IS CITS

प्रत्येक कार्य को करने के लिए कुछ विशेष योग्यता आवश्यक होती है ,जिस प्रकार 5 वी से लेकर 12 तक के स्कूलो मे पढ़ाने के लिए शिक्षक बनने की अनिवार्य योग्यता b.ed.ed या d.el.ed है । उसी प्रकार किसी आईटीआई संस्थान मे अनुदेशक पद पर कार्य करने के लिए अनिवार्य योग्यता सीआईटीएस है ।

cits dgt द्वारा चलाया गया कोर्स है । cits कोर्स करने के दौरान आपको कॉलेज मे इसकी ट्रेनिंग दी जाती है कि कैसे एक अच्छा अनुदेशक बनकर आप आईटीआई मे छात्रो को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित कर पाओ । इसलिए यह कोर्स केवल उन लोगो को ही करना चाहिए जो अनुदेशक बनने के इच्छुक है ।

ऐसा पहले नही था किन्तु dgt के नियमानुसार अब यह अनिवार्य है ।

यह कितने साल का होता है ।

ज़्यादातर cits कोर्स 1 साल के होते है , कुछ नॉन इंजीनियरिंग कोर्स 80 घंटे के भी है । इनकी अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है – click here

cits कोर्स कोन कर सकता है ।

आईटीआई -NCVT/SCVT या NTC /NAC , डिप्लोमा , डिग्री पास केंडीडेट इस कोर्स के लिए पात्र है ।

cits करने के फायदे । benefits of cits

cits करने के बाद प्रशिक्षक कि योग्यता मे वृद्धि होती है एवं इसके बाद वह किसी निजी या सरकारी आईटीआई मे अनुदेशक पद पर कार्य कर सकता है ।

यह भी जाने – BIHAR INSTRUCTOR VACANCY

SERIES TEST LAMP

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top